दो चिड़िया

एक पेड़ पर दो चिड़िया हैं
पीले पंखों वाली
हरी चोंच है, नीली आंखें
उड़ती डाली डाली।

सुनो नंदिनी!
नई सदी में,
रोग नया जो आया
आदम ने खुद न्यौता देकर
उसको गले लगाया।

रानी बिटिया,राजकुमारी!
सुन यह अजब कहानी-
समझ सकेगी तू जब
बूढ़ी हो जाएगी नानी।

तब तक, ये जो दो चिड़िया हैं
नीली आंखों वाली
नया घोंसला बुन लेंगी,
चुन नए वृक्ष की डाली।

और रोग भी टल जाएगा
आदम भी कुछ बदल जाएगा
तू भी नटखट हो जाएगी
नानी का मन बहल जाएगा।।